अवैध तमंचे व चाकू के साथ 02 युवक गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

शादाब हूसेन – सवाददाता

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधमसिंहनगर द्वारा चलाए जा रहे हैं संदिग्ध एवं नशेडियो के विरुद्ध अभियान के तहत दिनांक 26/ 10/ 2022 की रात्रि में SI नवीन बुधानी चौकी प्रभारी कटोराताल द्वारा मय टीम के नौगजा पुलिया के पास मानपुर रोड काशीपुर के पास संदिग्ध कैलाश सैनी पुत्र रामबाबू सैनी उम्र 30 वर्ष निवासी निकट नागनाथ मंदिर मोहल्ला पक्काकोट थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर व विशाल कुमार पुत्र रामकिशोर उम्र 36 वर्ष निवासी बाल्मीकि कॉलोनी मोहल्ला महेशपुर थाना काशीपुर जनपद उधम सिंह

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में प्रतिनिधिमंडल ने उठाई स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग,  रेडियोलॉजिस्ट, हड्डी रोग सर्जन, ईएनटी सर्जन और टेक्नीशियन की तत्काल तैनाती की मांग।

 

 

 

नगर को क्रमशः एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा एक अदद नाजायज रमपुरिया चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह नशे के आदी है नशा करने के लिये अपने खर्चो को पूरा करने के लिये छोटी मोटी चोरियां करते है और अपने बचाव व लोगों को धमकाने के लिये अवैध हथियार अपने पास रखते है। इससे पहले भी वह चोरी आदि अपराधों में जेल जा चुके है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने दी दीपावली की शुभकामनाएं, की इको-फ्रेंडली पर्व मनाने की अपील।

 

 

अभियुक्त गणों से बरामदा अवैध हथियारों के आधार पर कोतवाली काशीपुर एफ आई आर नंबर 643/2022 धारा 3/4/25 आयुध अधिनियम बनाम कैलाश आदि पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

 

 

नामपता गिरफ्तार अभियुक्त
1- कैलाश सैनी पुत्र रामबाबू सैनी निवासी निकट नागनाथ मंदिर मोहल्ला पक्का कोट थाना काशीपुर जनपद उधम सिंहनगर उम्र 30 वर्ष
2- विशाल कुमार उर्फ विक्की पुत्र रामकिशोर उम्र 36 वर्ष निवासी बाल्मीकि कॉलोनी मोहल्ला महेशपुरा थाना काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर
बरामदा माल–
1- एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर, व 1 अदद अवैध जिंदा कारतूस 315 बोर अभि0 कैलाश से बरामदा।
2- एक अदद अवैध चाकू अभि0 विशाल से बरामद।
आपराधिक इतिहास
1- अभि0 कैलाश सैनी-
(१) FIR N 287 /21 धारा 380/457/411IPC
(२) FIR N 643 /22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम

यह भी पढ़ें 👉  एएचटीयू टीम ने स्पा सेंटर पर की छापेमारी, प्रिय मॉल में मचा हड़कंप।

2- अभि0 विशाल कुमार
(१) FIR N. 643/22 धारा 4/25 आयुध अधिनियम

मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *