20 हजार का इनामी अपराधी माओवादी गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – सम्पादक

उत्तराखंड का सबसे वरिष्ठ माओवादी लीडर भाष्कर पांडे उर्फ तरुण उर्फ मनीष को पुलिस और एसटीएफ के जॉइन्ट ऑपरेशन में किया गिरफ्तार। भाष्कर पांडे पर 20 हजार इनाम था, शासन द्वारा इनामी राशि 50 हजार करने का प्रस्ताव भेजा गया था इस माओवादी पर साल 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में तीन मुकदमे दर्ज थे। डीआईजी के मुताबिक भास्कर पांडे किसान आंदोलन में भी सक्रिय था। माओवादी खीम सिंह बोरा का सबसे खास साथी था जिसे यूपी एसटीएफ ने पहले ही पकड़ लिया था। आपको बता दे कि भास्कर पांडे ने माओवाद से सम्बंधित ट्रेनिंग भी ले ली जिसके बाद उसने अपने कई साथियों से मिलकर विभिन्न घटनाओं को अंजाम देने के लिए कोशिशें की। भास्कर पांडे तहसील भनौली के गांव भगरतोली का रहने वाला था जो समय समय पर विभिन्न जगहों पर अपने नामों को बदलते रहता था और यह उत्तराखंड का अंतिम मोस्ट वांटेड माओवादी था। इसके अलावा 2017 के विधानसभा चुनाव में नैनीताल की धारी तहसील में जीप को भी भास्कर पांडे पर लगे थे आरोप। भास्कर पांडे से देश की कई बड़ी एजेंसी पूछताछ भी करेंगी, वही डीजीपी उत्तराखंड ने पुलिस टीम को भाष्कर पांडे की गिरफ्तारी पर 20 हज़ार का इनाम, औऱ मेडल देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने प्रदेशभर के कलेक्शन सेन्टर की उपयोगिता पर रिपोर्ट तलब की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *