उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

आज दिनांक 21.01.2023 को विश्व प्रकृति निधि, भारत के सहयोग से विश्व प्रकृति निधि, नेपाल एवं वन विभाग, नेपाल के प्रतिनिधियों द्वारा कार्बेट टाइगर रिजर्व का भ्रमण किया गया। जिसमें उन्होंने कार्बेट टाइगर रिजर्व के प्रबन्धन पर अमित ग्वासीकोटी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजरानी, संजय पाण्डे, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी के साथ चर्चा की तथा मानव-वन्यजीव संघर्ष कम करने के प्रयास, वन्यजीव सुरक्षा, वास-स्थल सुधार, ई–आई सर्विलांस आदि विषयों पर जानकारी प्राप्त की । तत्पश्चात् फील्ड भ्रमण के दौरान झिरना रेंज के लालढांग परिसर में डॉग स्क्वायड़, चौड़ सुधार विषयों पर भी जानकारी ली गयी।
उपरोक्त भ्रमण के दौरान निम्न अधिकारी एवं कर्मचारी, विश्व प्रकृति निधि, भारत एवं नेपाल के सदस्य उपस्थित थे – अमित ग्वासीकोटी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजरानी, अना नाथ बराल, निदेशक- राष्ट्रीय प्राणी उद्यान, भक्तपुर, नेपाल, डॉ० अशोक कुमार राम, मुख्य वार्डन – परसा राष्ट्रीय उद्यान, नेपाल,
डॉ० गोकर्ण जंग थापा, हेड – जीआईएस / आरएस, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ नेपाल, श्री संजय पाण्डे, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी रेंज एवं श्रीमती संचिता वर्मा, वन क्षेत्राधिकारी, झिरना रेंज एवं अन्य स्टॉफ तथा डॉ० मेराज अनवर एवं जोय दास गुप्ता, विश्व प्रकृति निधि, भारत ।
