देहरादून (अमित नौटियाल)- राजधानी देहरादून के निकट सहसपुर थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पति पत्नी को 510 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 51 लाख रुपए हैं। वहीं एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक प्राइवेट नंबर की कार को चेकिंग के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर कार में मौजूद एक महिला और पुरुष से 510 ग्राम स्मैक पुलिस ने बरामद की।

तत्काल दोनों की गिरफ्तारी की गई। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए दोनों आरोपी पति-पत्नी हैं। जिनके नाम अशरफ और साबदा है। दोनों उत्तर प्रदेश सहारनपुर के रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह स्मैक मिर्जापुर यूपी के किसी सप्लायर से खरीद कर लाए हैं। जिसे वह लोकल में बेचने वाले थे कि पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को शक ना हो इसलिए अशरफ ने अपनी पत्नी को भी इस धंधे में शामिल कर लिया। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने यह बताया कि तस्करी में इस्तेमाल कार पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दी है।













