ख़बर शेयर करें -

रामनगर- छात्रों, बेरोजगारों, नौजवानों पर दर्ज मुकदमे निरस्त करने जेल में बंद सभी बेरोजगार नौजवानों को बिना शर्त रिहा करने व सभी पेपर लीक घोटालों की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने जिलाधिकारी गौरव चटवाल के माध्यम से महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन भेजा है। राज्य आंदोलनकारी तहसील परिसर में एकत्र हुए तथा बेरोजगारों के आन्दोलन के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। राज्य आंदोलनकारियों का कहना था कि 8-9 फरवरी को देहरादून में हुए लाठीचार्ज ,4000 से ज्यादा बेरोजगार नौजवानों पर मुकदमे दर्ज करने, जेल डालने से उत्तराखंड राज्य का मकसद खत्म हो गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  **“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान।

 

 

 

ज्ञापन में मांग की गई है कि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार सहित सभी गिरफ्तार बेरोजगार युवाओं को बिना शर्त जेल से रिहा करने, आन्दोलन कर रहे युवाओं के ऊपर दर्ज किये सभी मुकदमें तत्काल निरस्त करने, सभी भर्ती घोटालों की सी.बी.आई जांच मा० उच्चतम न्यायालय की निगरानी में करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा के मंदिर में नियमों की बलि! परीक्षा के बीच सरकारी कॉलेज में प्राइवेट अस्पताल का अवैध कब्जा।

 

 

 

ज्ञापन देने वालों में चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के महासचिव नवीन नैथानी, प्रभात ध्यानी, अनिल कुमार अग्रवाल खुलासा, हाफिज सईद अहमद, इंद्र सिंह मनराल, पीतांबरी रावत, फजल खान, रईस अहमद, मुन्नी मनराल, कमला पाठक ,कुंदन सिंह रावत भास्कर जोशी, सुनीता रानी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *