ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत वन क्षेत्रों में अतिक्रमण कर बनाई गयी अवैध धार्मिक संरचनाओं को चिन्हित करते हुए इन्हें वन क्षेत्रों से हटाने के लिए रेंज स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। टीमों द्वारा वन क्षेत्र में अतिक्रमण का चिन्हीकरण कर इन्हें वन क्षेत्रों से हटाये जाने का अभियान निरंतर जारी है। इसी अनुक्रम में कार्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज में गठित टीम द्वारा वन क्षेत्र में निर्मित अवैध धार्मिक संरचनाओं का चिन्हीकरण करते हुए इनका धारणाधिकार (Right) धारित किये जाने के सम्बन्ध में आम जनमानस को सूचित किया गया था, परन्तु किसी भी जन मानस / संस्था द्वारा वन क्षेत्र में बनाई गयी धार्मिक संरचनाओं पर अपने धारणाधिकार को प्रस्तुत नहीं किया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के टेढ़ा गांव में हाथी का कहर, महिला पर जानलेवा हमला।

 

 

तद्पश्चात गठित टीम द्वारा इन अवैध धार्मिक संरचनाओं को कार्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज से हटा दिया गया है, और वन क्षेत्रों को अपने प्राकृतिक स्वरूप में लाया गया है। यह अभियान कार्बेट टाइगर रिजर्व की विभिन्न रेंजों के अन्तर्गत निरंतर जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *