सिंगल यूज पॉलिथीन पर प्रतिबंध के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली और नुक्कड़ नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश रैली और नुक्कड़ नाटक से दिया।

ख़बर शेयर करें -

सिंगल यूज पॉलिथीन पर प्रतिबंध के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली और नुक्कड़ नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश रैली और नुक्कड़ नाटक से दिया।

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

रूद्रपुर। हाईकोर्ट नैनीताल एवं शासन के निर्देश पर सोर्स सेग्रीगेशन, सिंगल यूज पॉलिथीन पर प्रतिबंध के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 12 से 18 जून तक मनाए जा रहे स्वच्छता सप्ताह की कड़ी में आज नगर निगम रुद्रपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, 31वीं एवं 46वीं वाहिनी पीएसी की ओर से शनिवार को शहर में जनजागरूकता रैली निकाली गयी। साथ ही गांधी पार्क में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया।

 

स्वयंसेवकों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए स्वच्छता जागरूकता रैली का शुभारम्भ किया।

नगर निगम में परिसर में मेयर रामपाल सिंह ने नगर निगम कर्मियो, पीएसी जवानों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़े स्वयंसेवकों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए स्वच्छता जागरूकता रैली का शुभारम्भ किया। रैली नगर निगम से डीडी चौक होते हुए अग्रसेन चौक होते हुए गांधी पार्क पहुंची। रैली के माध्यम से लोगों को घरों के आसपास साफ-सफाई रखने का संदेश दिया गया। कर्मचारियों ने गीला कूड़ा सूखा कूड़ा अलग अलग डिब्बों में रखने के लिए भी लोगों को जागरूक किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात, उत्तराखंड की 7 जल विद्युत परियोजनाओं को मंजूरी दिलाने का किया अनुरोध।

 

 

 

 

नुक्कड़ नाटक का मंचन कर स्वच्छता का संदेश दिया।

गांधी पार्क में सभी ने श्रमदान कर कूड़ा एकत्रा किया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सचिन पाठक ने सभी को स्वच्दता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर खटीमा से आये कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि रैली और नुक्कड़ नाटक का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला किसान सशक्तिकरण योजना’ और ‘फार्म लाइवलीहुड’ से ग्रामीण महिलाओं में आई आर्थिक मजबूती।

 

 

कचरा जब सड़ता हैं तो विभिन्न प्रकार के वायरस, जीवाणु पैदा होते हैं

जागरूक होकर जब प्रत्येक नागरिक अपने घर और आसपास सफाई करेगा, तो पूरे शहर की सफाई होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर के लोग जागरूक हों अपने घर के कचरे को गांव नाली और गली में न फैंकें। इधर उधर कूड़ा फैंकने से नालियां कचरे से भर जाती है और कचरा जब सड़ता हैं तो विभिन्न प्रकार के वायरस, जीवाणु पैदा होते हैं और आमजन को विभिन्न प्रकार की बीमारी पैदा करते हैं।

 

 

 

लोगों को बिमारियों से बचाने के लिए ही स्वच्छता रैली का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने का संदेश दिया जा रहा है। मेयर ने कहा कि गीला कूड़ा और सूखा कूड़ अलग-अलग इसलिए रखा जाना चाहिए ताकि इसे आसानी से डिस्पोजल किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में मिलावटखोरों पर कसा शिकंजा, ऋषिकेश व भगवानपुर में नकली उत्पाद जब्त।

 

 

 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सचिन पाठक ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है। स्वच्छता अभियान में जनता की सहभागिता और जनप्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग जरूरी है। उन्होंने स्वच्छता को नियमित आदत में शामिल करने का आग्रह करते हुए जागरूक नागरिक होने का परिचय देने का कहा। उन्होंने कहा कि सुंदर और स्वच्छ शहर की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी को आगे आना होगा।

 

 

 

इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल,दीपक गोस्वामी, पार्षद सुशील चौहान,नगर स्वास्थ्य अधिकारी हर्ष पाल सिंह चंडोक, सैनिटरी इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह, कुलदीप सिंह, गौतम सिंह, कपूर सिंह, देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुकेश राजोरिया, सुनील कुमार, राजपाल सिंह, कालीचरण, कर्म सिंह दानू, महेंद्र सिंह धोनी, जगदीश कुमार, शुभम पाल, दीपक पंत, सपन मंडल, ममता आर्य, शिप्रा अधिकारी, मनोज कुमार, बलवंत सिंह, अभिनव गुप्ता आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *