जनपद के 08 विकासखंडों हेतु 08 स्वच्छता वाहनों को जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

ख़बर शेयर करें -

जनपद के 08 विकासखंडों हेतु 08 स्वच्छता वाहनों को जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

 

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

पिथौरागढ़। जनपद को स्वच्छ एवम कूड़ा मुक्त करने की कवायत अब तेज हो गई है इसी क्रम में आज जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी द्वारा जनपद के 08 विकासखंडों हेतु 08 स्वच्छता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये वाहन जनपद के 08 विकासखंडो में जाकर स्थानीय जनता को गीले एवम सूखे कूड़े के उचित निस्तारण के बारे जानकारी देकर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों से पहले हलदुआ चेकपोस्ट पर खाद्य सामग्री की सघन जांच, दूध, पनीर, दही और खोया के नमूने लिए गए, मिलावट पर विभाग ने सख्त चेतावनी दी।

 

 

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद को कूड़ा मुक्त करना उनकी प्रथम प्राथमिकताओं में है। जिस हेतु इन स्वच्छता वाहनों को जनपद के विकासखंडों हेतु स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत रवाना किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासनिक फेरबदल : कई आईएएस, आईएफएस और राज्य सेवा अधिकारियों का तबादला।

 

 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, परियोजना प्रबंधक स्वजल दिनेश सिंह, वीडीओ बिण नरेंद्र खोलिया, वीडीओ मूनाकोट आशा मेहता, रिप के परियोजना प्रबंधक प्रदीप आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने किया 23वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का समापन।

जिला सूचना अधिकारी पिथौरागढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *