महाराजगंज में चार वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का मामला: आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

महाराजगंज में चार वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का मामला: आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

महाराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में चार वर्षीय बालिका के साथ पड़ोसी युवक द्वारा दुष्कर्म की घटना सामने आई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश में जुटकर देर रात मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में चोरी की वारदात का पर्दाफाश, पुलिस ने सोने-चांदी और नकद के साथ अभियुक्तों को पकड़ा

 

 

पुलिस को आरोपी के ऐमी आलापुर से तारापुर मोड़ पर होने की सूचना मिली। पुलिस ने आरोपी को घेरने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसके परिणामस्वरूप आरोपी के पैर में गोली लगी और वह गिर गया।

यह भी पढ़ें 👉  वन विभाग ने जेसीबी, डंपर और रेकी कर रही कार को पकड़ा

 

 

सीओ सदर ने बताया कि आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और बच्ची का इलाज भी चल रहा है। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।