महाप्रबन्धक उद्योग सुनील कुमार पंत ने जनपद के युवाओं से अपील, जो अपना स्वयं का रोजगार प्रारम्भ करना चाहते है वे कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी से सम्पर्क कर सकते हैं।

महाप्रबन्धक उद्योग सुनील कुमार पंत ने जनपद के युवाओं से अपील, जो अपना स्वयं का रोजगार प्रारम्भ करना चाहते है वे कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी से सम्पर्क कर सकते हैं।
ख़बर शेयर करें -

महाप्रबन्धक उद्योग सुनील कुमार पंत ने जनपद के युवाओं से अपील, जो अपना स्वयं का रोजगार प्रारम्भ करना चाहते है वे कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी से सम्पर्क कर सकते हैं।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

सफलता की कहानी (हल्द्वानी) दिनांक 21 अगस्त 2023 भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जनपद के अधिक से अधिक लोग बैंक से लोन लेकर रोजगार के साथ ही स्वरोजगार दे रहे हैं। महाप्रबन्धक उद्योग सुनील कुमार पंत महाप्रबन्धक सुनील कुमार पंत ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जिन लोगों ने स्वरोजगार हेतु बैंक से लोन लिया था लाभार्थी पूनम सिंह निवासी गणपति विहार गेट नम्बर-4 हल्द्वानी के द्वारा बताया कि मेरे पति की मृत्यु के पश्चात पूरे परिवार की जिम्मेदारी मेरे पर आ गई थी लेकिन मुझे जिला उद्योग केन्द्र से जानकारी मिली कि प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत स्वयं का स्वरोजगार स्थापित कर सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस भर्ती में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

 

 

 

जिला उद्योग केन्द्र ने योजना की विस्तृत जानकारी के साथ ही साक्षात्कार कर बैंक से मुझे 45 लाख का ऋण प्रदान किया गया। मैने 45 लाख की धनराशि से बुटिक का कार्य प्रारम्भ किया इसके साथ ही बुटिक के कार्य के लिए 3 लोगों को प्रत्यक्ष एवं 4 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से स्वरोजगार दिया। प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना से मेने अपने परिवार के भरण पोषण के साथ ही 7 लोगों को स्वरोजगार हेतु इस मुहिम में सम्मलित किया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल का सख्त संदेश – अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं, होगी कड़ी कार्रवाई, राजनीतिक रंजिश में युवक को मारी गई गोली, नैनीताल पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को दबोचा।

 

 

लाभार्थी मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना से 10 लाख का लोन जिला उद्योग केेन्द्र के द्वारा स्वीकृत कर चाय पैकिंग का कार्य प्रारम्भ किया तथा साथ ही 10 लोगों को स्वरोजगार हेतु इस मुहिम में शामिल किया। वर्तमान में उनका कार्य सफलता पूर्वक चल रहा है। इसी क्रम मंे लाभार्थी रक्षित सूठा पीलीकोठी हल्द्वानी ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जिला उद्योग केन्द्र की स्वीकृति के उपरान्त 10 लाख का लोन से जिम खोला गया।

यह भी पढ़ें 👉  सरस आजीविका मेला 2025: लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों पर झूमे दर्शक।

 

 

इस योजना के अन्तर्गत स्वरोजगार के द्वारा 6 लोगों को रोजगार के साथ ही 50 हजार की मासिक आय भी अर्जित की जा रही है। महाप्रबन्धक उद्योग सुनील कुमार पंत ने जनपद के युवाओं से अपील की है कि जो अपना स्वयं का रोजगार प्रारम्भ करना चाहते है वे कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी से सम्पर्क कर सकते हैं।

———————-
जिला सूचना अधिकारी, (नैनीताल) 05946-220184