ख़बर शेयर करें -

पाल में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यह सड़क हादसा दक्षिणी नेपाल में स्थित बाडा जिले में हुआ है। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 19 लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में 6 भारतीय भी शामिल हैं।

नेपाल पुलिस की ओर से कहा गया है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में विशालकाय अजगर का रेस्क्यू, दुकान में पाया गया 15 फीट लंबा पायथन

यह हादसा उस वक्त हुआ जब काठमांडू से पोखरा जा रही बस त्रिशूली नदी में अनियंत्रित होकर गिर गई। डीसीपी सांतुलाल प्रसाद जैसवर ने बताया कि हादसे में 8 लोगों की मौत हो ग है जबकि 15 लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय की छत समस्या: आयुक्त ने दिए मरम्मत के सख्त निर्देश

जानकारी के अनुसार यह हादसा बुधवार को सुबह 11.30 बजे हुआ है। तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही है यह बस 40 मीटर नीचे त्रिशुली नदी मे गिर गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने राहत और बचाव का कार्य शुरू किया।

हादसे के बाद 8 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांच लोगों की हालत गंभीर है, जिनका काठमांडू में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद घटनास्थल पर नेपाली सेना, सशस्त्र पुलिस और नेपाल पुलिस की टीम को तैनात किया गया। हादसे में मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।