उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

चौकी पिरूमदारा पुलिस ने 52 पाउच अवैध कच्ची शराब का परिवहन करते हुए मय मो0सा0संख्या DL 75-6817 हीरो हौंडा स्प्लेंडर के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार जनपद पुलिस द्वारा शराब अवैध खरीद-फरोख्त के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 31 जुलाई 2022 को गश्त के दौरान एक व्यक्ति अमन सिंह पुत्र प्रेम सिंह, निवासी ग्राम करैलपुरी,पो0हलदुआ, पिरूमदारा, रामनगर जनपद नैनीताल को 52 पाउच कच्ची शराब का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
चूंकि उक्त व्यक्ति द्वारा कच्ची शराब लेकर आ रहा था जिसे दौराने गश्त बदेशा स्टोन क्रशर से आगे करैलपुरी को जाने वाले राश्ते पर 52 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध कोतवाली रामनगर पर FIR.NO. 304 /22, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
पुलिस टीम में
कानि0 प्रयाग कुमार
कानि0 कवींद्र सिंह
