विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली मायके वालों ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट अंकित कराई।

ख़बर शेयर करें -

विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली मायके वालों ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट अंकित कराई।

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

 

मोहल्ला लोधीनगर निवासी एक विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। विवाहिता के मायके वालों ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट अंकित कराई है। गांव बहादूरपुर रहचोई निवासी परसादीलाल ने अपनी पुत्री ऊषा की शादी दो वर्ष पूर्व कस्बा के मोहल्ला लोधीनगर निवासी विशन पुत्र भोजराज के साथ की थी।

यह भी पढ़ें 👉  *🪔 भयमुक्त वातावरण में मनाएं दीपावली” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा* *जनपदवासियों को सुरक्षित दीपावली का एहसास दिलाने स्वयं मैदान में उतरे पुलिस कप्तान* *सुरक्षा हेतु पुलिस है मुस्तैद, डर नहीं भरोसा रखिए* *"ऑपरेशन सेनैटाइज" अभियान के दौरान 70 संदिग्ध हिरासत में जिसमें 08 बाबा भी शामिल*

 

 

आरोप है कि शादी के कुछ माह बाद से ही ससुरालीजन दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। उत्पीड़न के चलते बृहस्पतिवार की रात विवाहिता ने कमरे में चुन्नी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  कफ सिरप पर धामी सरकार सख्त: 350 से अधिक सैंपल लिए गए, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द।

 

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे उतारकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।