हल्द्वानी आयुष चिकित्सालय में ओपीडी हुई शुरू’ जिलाधिकारी के प्रयासों से मिले 54 बैड एवं 54 बैडसाइड लॉकर।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी आयुष चिकित्सालय में ओपीडी हुई शुरू  जिलाधिकारी के प्रयासों से मिले 54 बैड एवं 54 बैडसाइड लॉकर आयुष चिकित्सा पद्धति से उपचार कराने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है कि अब हल्द्वानी मिनी स्टेडियम के निकट आयुष चिकित्सालय में ओपीडी शुरू हो गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि आयुष चिकित्सालय निकट मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में ओपीडी प्रारम्भ होने के साथ ही वर्तमान में लगभग 40 से 50 रोगी ओपीडी हेतु प्रतिदिन आ रहे है। उन्होंने कहा कि जनपद नैनीताल कुमाऊ का प्रथम जनपद में जहां से आयुष चिकित्सा के द्वारा लोगांे का ईजाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा शासन स्तर व स्थानीय स्तर से आयुष स्पेशलिस्ट डाक्टरों की तैनाती कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर सुशील कुमार बने रामनगर के नए थाना प्रभारी।

 

 

 

जिला आयुष चिकित्साधिकारी डा0 एम.एस गुंज्याल ने बताया कि वर्ततान में आयुष चिकित्सालय में 54 बैड जिलाधिकारी के सहयोग से आवंटित किये गये है। प्रतिदिन ओपीडी में 40 से 50 मरीजांे को चिकित्सा परामर्श प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में 10 शैय्या युक्त आयुष चिकित्सालय कसियालेख, धानाचुली, चौरलेख व वर्धाैं में निमार्ण कार्य प्रगति पर जल्द ही इन चिकित्सालयों को प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उन्होनंे कहा भीमताल में आयुष कार्यालय एवं 10 बैड आयुष चिकित्सालय हेतु भूमि आवंटित कर दी गई है। रामनगर के लिए 10 शैय्या चिकित्सालय हेतु भूमि आवंटित हो चुकी है निमार्ण का प्रस्ताव शासन को प्रेषित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  तरुण ताइक्वांडो एकेडमी का शानदार प्रदर्शन — 32वीं राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में 1 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक।

 

 

उन्होनंे बताया कि बीडी पाण्डे से डा0 काला एव डा0 के के पाण्डे पंचकर्म हेतु सप्ताह में दो दिन आयुष चिकित्सालय में रोगियों को देख रहे हैं। उन्होने कहा होम्योपैथिक से भी डाक्टर की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जनपद नैनीताल में 4 वैलनेस सेन्टर आयुष चिकित्साल के चल रहे है 9 वैलनेस सेन्टरों पर कार्य गतिमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *