पति की मौत के पीछे पत्नी की साजिश, शामली पुलिस ने काबू में किया पांच आरोपियों को”

ख़बर शेयर करें -

पति की मौत के पीछे पत्नी की साजिश, शामली पुलिस ने काबू में किया पांच आरोपियों को”

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

शामली, उत्तर प्रदेश: जिला शामली के थाना थानाभवन क्षेत्र में हुई एक हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में पति की मौत का सच जानकर सभी को हैरानी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क नियमों की अनदेखी पर चला परिवहन विभाग का डंडा, ई-रिक्शा समेत 78 वाहन दबोचे गए।

 

थाना थानाभवन पुलिस ने बताया कि इस मामले में शिनाख्त जलालाबाद निवासी इस्तिखार, जिन्हें भूरा भी कहा जाता है, के पति की मौत का सीधा संबंध उनकी पत्नी ज़किया के साथ है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का एक्शन,  किरायेदार सत्यापन अभियान: 82 पर कार्यवाही, 16 मकान मालिकों के कटे 1.60 लाख के चालान।

 

घटना के अनुसार, इस्तिखार की पत्नी ने अपने आशिक अबरार सहित मिलकर किया था पति की हत्या का षड्यंत्र। जानकारी के अनुसार, इस्तिखार और अबरार के बीच में छठे महीने से चल रहे संबंध थे और इस पर पति ने विरोध जताया था।

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई में 92 वाहनों के चालान, एक ट्रक और ऑटो सीज।

 

पुलिस ने मौके पर शव की जांच करते हुए पाया कि मृतक की हत्या उसकी पत्नी ज़किया ने अपने आशिक अबरार तथा उसके साथियों सहित मिलकर की थी।

 

थानाभवन पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को कब्जे में किया है और जांच जारी है।