बिड़ला स्कूल के पास गोलीकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी समेत 7 गिरफ्तार।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी, 23 जून।
हल्द्वानी के बिड़ला स्कूल के पास बीते 23 जून को हुई सनसनीखेज गोलीकांड की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रोहित मंडोला उर्फ राजा मंडोला सहित कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, दो मैगजीन और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
इस गंभीर घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने एसपी सिटी प्रकाश चंद्र को तत्काल जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और पूछताछ के आधार पर आरोपियों की पहचान कर बेल बाबा मंदिर से आगे वन विभाग चेक पोस्ट के पास जंगल से उन्हें दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
-
रोहित मंडोला उर्फ राजा मंडोला (21) – हरीपुर लालमणि
-
प्रियांशु बिष्ट उर्फ हन्नु (19) – करायल जौलासाल
-
विशाल बिष्ट (23) – करायल जौलासाल
-
जीवन बिष्ट (19) – छड़ैल सुयाल, हिमालयन कॉलोनी
-
उज्ज्वल परगाई (24) – जीतपुर नेगी
-
अक्षय रंगवाल उर्फ अक्कू (22) – हल्दूपोखरा
-
संदीप कुमार (19) – देवलचौड़
बरामदगी का विवरण:
-
एक अवैध पिस्टल
-
दो मैगजीन
-
एक जिंदा कारतूस (मुख्य आरोपी से)
-
एक खोखा व एक जिंदा कारतूस (घटनास्थल से)
आपराधिक इतिहास:
-
उज्ज्वल परगाई: चोरी व अनधिकृत प्रवेश के 2 मामले
-
रोहित मंडोला: मारपीट और धमकी का मामला
-
विशाल बिष्ट: आर्म्स एक्ट का मामला
-
संदीप: चोरी व आपराधिक षड्यंत्र के कई मामले
पुलिस टीम में शामिल प्रमुख सदस्य:
प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, टीपीनगर व मेडिकल चौकी प्रभारी, हेड कांस्टेबल दिगम्बर सनवाल, सुंदर कोहली, कांस्टेबल युगल किशोर, अनिल गिरी, तारा सिंह सहित 15 सदस्यीय टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
नैनीताल पुलिस की तत्परता से शहर में दहशत फैलाने वाले इस आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।

