जड़ाव पिलंग हादसे में SDRF की 7 घंटे की मेहनत, घायल चालक को सुरक्षित निकाला।

ख़बर शेयर करें -

जड़ाव पिलंग हादसे में SDRF की 7 घंटे की मेहनत, घायल चालक को सुरक्षित निकाला।

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

जनपद उत्तरकाशी- जड़ाव पिलंग में दुर्घटनाग्रस्त हुई JCB में फंसे चालक का SDRF उत्तराखंड पुलिस ने किया रेस्क्यू।

 

 

कल दिनाँक 26 अक्टूबर 2024 को सांय SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि जड़ाव पिलंग के पास एक JCB अनियंत्रित होकर मार्ग से नीचे पलट गई है जिसमें जेसीबी ऑपरेटर फंसा हुआ है जो घायलवस्था में है और पैर दबा होने के कारण बाहर नही निकल पा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन: मल्लीताल पुलिस ने 25.61 ग्राम स्मैक के साथ युवक को पकड़ा

 

 

 

उक्त सूचना पर इंस्पेक्टर SDRF जगदम्बा प्रसाद के निर्देशानुसार SDRF की 02 टीमें पोस्ट उजेली व पोस्ट भटवाड़ी से क्रमशः HC वीरेंद्र पंवार व आरक्षी श्रीकांत नौटियाल के नेतृत्व में तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बनभूलपुरा में सट्टे के खिलाफ छापेमारी, 09 गिरफ्तार। 

 

 

 

SDRF रेस्क्यू टीमों द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए लगभग 07 घण्टे की कड़ी जदोजहद के बाद कटिंग इक्विपमेंट की सहायता से JCB के टुकड़ों को काटकर जेसीबी ऑपरेटर को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया। रेस्क्यू के उपरांत उक्त ऑपरेटर को स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर अस्पताल में एडमिट कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेलों के सकुशल आयोजन हेतु एसएसपी नैनीताल ने कार्यदायी संस्थाओं के साथ की बैठक

 

 

घायल का विवरण:- प्रकाश, उम्र 26, ग्राम मातली, पोस्ट ऑफिस जिब्याह, थाना- धरासू, उत्तरकाशी।