73वॉ गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जनपद में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सागदी के साथ मनाया।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक 

नैनीताल 26 जनवरी 2022 – 73वॉ गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जनपद में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सागदी के साथ मनाया गया। सरोवर नगरी में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सरकारी व गैरसरकारी कार्यालयों में प्रकाशमान किया गया। फ्लैट्स मैदान एवं आयुक्त कार्यालय में आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत, कलैक्ट्रेट परिसर पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एटीआई में संयुक्त निदेशक प्रकाश चन्द्र द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि रावत ने ध्वाजारोहण करते हुए फ्लैट्स मैदान में आयोजित भव्य परेड की सलामी लेते हुये जनपद वासियों के साथ अधिकारियों व कर्मचारियों को गणतन्त्र दिसवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि संविधान ने देश के सभी नागरिकों को अधिकारों के साथ ही मौलिक कर्तव्य भी निर्धारित किये हैं। श्री रावत ने कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ ही प्रयोग इस प्रकार करना चाहिए कि दूसरे व्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन न हो। हमें अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पालन भी पूरी निष्ठा से करना चाहिए। प्रत्येक नागरिक को कर्तव्य बोध होना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  GSTAT देहरादून बेंच शुरू, सदस्यों ने संभाला कार्यभार।

 

उन्होंने कहा कि मैं स्वतंत्रता संग्राम के नायकों, देश की सीमाओं व देश की आन्तरिक सुरक्षा में शहीद हुए सैनिकों को भी नमन करता हूॅ। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा लोकतन्त्र के महान उत्सव पर सभी अपने-अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें ताकि देश को साफ-सुथरा लोकतंत्र मिल सके। उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नवयुवकों को भी मतदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि वें भी अपना मतदान अवश्य करें। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट को कोविड-19 संक्रमण के दौरान चलाये गये अभियान मिशन हौसला के अन्तर्गत विशिष्ट कार्य के लिए मा. मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के इस पावन बेला पर हम सभी संविधान के मूलभूत आदर्शों की रक्षा एवं राज्य तथा राष्ट्र के सर्वांगींर्ण विकास के लिए संकल्पबद्व होना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा के मंदिर में नियमों की बलि! परीक्षा के बीच सरकारी कॉलेज में प्राइवेट अस्पताल का अवैध कब्जा।

 

श्री गर्ब्याल ने कहा कि देश के विकास में सरकारी कर्मचारियों एवं अधिकारियों का सबसे बड़ा योगदान होता है। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी ईमानदारी निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं निष्ठा से योजनाओं का लाभ पात्र जनता तक पहुॅचाये तथा देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।.कार्यक्रम में यातायात पुलिस, सशस्त्र पुलिस, नागरिक पुलिस, आइआरबी प्रथम बेलपड़ाव, महिला नागरिक पुलिस नैनीताल, महिला पीएसी 31वीं वाहिनी रूद्रपुर एवं एनसीसी की टोली ने परेड में प्रतिभाग करते हुए अपनी-अपनी प्रस्तुती दी। कार्यक्रम में नागरिक पुलिस महिला प्रथम, यातायात पुलिस द्वितीय व नागरिक पुलिस तृतीय पर रही।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर रेंज की जुड़का बीट में 58 हेक्टेयर वन भूमि अतिक्रमण मुक्त, संयुक्त कार्रवाई में सफल अभियान।

 

इस अवसर पर तल्लीताल डॉठ महात्मा गॉधी जी, शहीद मेजर राजेश अधिकारी, डॉ भीमराव अम्बेडकर व मल्लीताल स्थित पं गोविन्द बल्लभ पंत जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं श्रृद्वा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊँ रेंज डॉ नीलेश आनन्द भरणें, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी, सयुंक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, जिला विकास प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, परेड के प्रथम कमांडर नितिन लोहनी, द्वितीय कमाण्डर संदीप नेगी, तृतीय कमाण्डर रमेश सिंह नेगी के साथ जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *