डॉल्फिन कर्मचारियों के समर्थन में उतरीं मीना शर्मा, अनशन स्थल पर पहुंचकर सरकार की निंदा की

ख़बर शेयर करें -

डॉल्फिन कर्मचारियों के समर्थन में उतरीं मीना शर्मा, अनशन स्थल पर पहुंचकर सरकार की निंदा की

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा दीपावली के दिन गांधी पार्क में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे डॉल्फिन कर्मचारियों से मिलने पहुंची, जहां उन्होंने डॉल्फिन कर्मचारियों, विशेषकर आमरण अनशन पर बैठी महिलाओं से मुलाकात की l यहां श्रीमती शर्मा ने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि डॉल्फिन कर्मचारी पिछले कई माह से कंपनी की हठ धर्मिता के खिलाफ अनशन कर रहे थे, अब पिछले कुछ दिनों से महिलाएं डॉल्फिन कर्मचारियों के समर्थन में आमरण अनशन कर रही है, लेकिन शासन, और प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है,उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है,श्रीमती शर्मा ने कहा कि पूरा देश जहां दीपावली का जश्न मना रहा है,वहीं डॉल्फिन कर्मचारी गांधी पार्क में अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए जूझ रहे हैं,

यह भी पढ़ें 👉  विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन।

 

 

और आमरण अनशन पर बैठे हैं l श्रीमती शर्मा ने कहा कि वह अनदेखी के लिए सरकार की घोर निंदा करती है, उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी डॉल्फिन कर्मचारियों के समर्थन में 5 नवंबर को उनके साथ धरने पर बैठेंगी,इस अवसर पर श्रीमती शर्मा के साथ कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, महानगर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली,प्रदेश सचिव कांग्रेस सेवादल रामाधारी गंगवार, नगर पालिका परिषद के पूर्व पार्षद कालीचरण बाल्मिकी, सहित बड़ी संख्या में डॉल्फिन कर्मचारी उपस्थित थे l