शादी समारोह में आई महिला का 80,000/- रू कीमत का मोबाइल फोन गुम होने पर कोतवाली रामनगर पुलिस द्वारा चंद घंटों में ही मोबाइल फोन रिकवर कर महिला को किया सुपुर्द।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर प्रधान सम्पादक 

रामनगर- दिनांक 23/07/2022 को कॉलर श्रीमति नगमा पत्नी चरती निवासी प्रकाश सिटी काशीपुर हाल निवासी गुल्लरघट्टी रामनगर जो शादी समारोह में सम्मिलित होने कार्बेट मोटल होटल तेलीपूरा रोड रामनगर आयी थी उनके द्वारा डायल 112 में सूचना दी गई कि मैं शादी समारोह में सम्मिलित होने कार्बेट मॉटल होटल तेलीपूरा रोड रामनगर आयी थी जहां मेरा पर्स गुम हो गया है जिसमें मेरा फ़ोन सैमसंग गैलेक्सी एस 22 जिसका मूल्य 80,000 Rs. है व अन्य क़ीमती सामान भी मौजूद हैं जो गुम हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी से अंकिता भंडारी के परिजनों ने की भेंट, न्याय का दिलाया भरोसा।

 

सूचना पर थाना रामनगर से डायल 112 में नियुक्त कांस्टेबल संजय दोसाद व कांस्टेबल अनिल चौधरी तत्काल मौक़े पर गए होटल की समस्त CCTV कैमरे चैक किये गये व लगभग एक घंटे के अंतराल में कड़ी मेहनत के बाद पर्स जिसमें फ़ोन व अन्य क़ीमती सामान बरामद कर कॉलर नगमा को थाना रामनगर बुलाकर प्रदान किया गया। जिस पर नगमा द्वारा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की भूरी भूरी प्रशंसा कर धन्यवाद प्रेषित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरायणी मेला 2026 को लेकर प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

पुलिस टीम:-
1- कांस्टेबल संजय दोसाद
2- कांस्टेबल अनिल चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *