कर्तव्यहीनता नहीं होगी बर्दाश्त – SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा ने दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित।

ख़बर शेयर करें -

कर्तव्यहीनता नहीं होगी बर्दाश्त – SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा ने दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल, 29 अप्रैल 2025:
जनपद नैनीताल में पुलिस विभाग की अनुशासित एवं जवाबदेह कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता पर सख्त रुख अपनाया गया है। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण, तैयारियों का जायजा।

आज दिनांक 29 अप्रैल को दो पुलिसकर्मियों को कर्तव्यहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

  1. कांस्टेबल 564 नापु हरीश चंद्र (थाना खन्स्यू) — उच्चाधिकारियों के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद ड्यूटी पर अनुपस्थित रहना एवं आदेशों की जानबूझकर अवहेलना करना गंभीर अनुशासनहीनता माना गया। उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में नशे के खिलाफ अभियान तेज, चोरगलिया पुलिस ने दबोचे दो शराब तस्कर।

 

2. कांस्टेबल 862 नापु चंद्र प्रकाश जोशी (कोतवाली हल्द्वानी) — ड्यूटी के दौरान अस्पताल से प्राप्त सूचना मेमो पर कोई आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई और न ही उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया। इस घोर लापरवाही के चलते उन्हें भी तत्काल निलंबित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे एम्स ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग बस दुर्घटना में घायल यात्रियों का हाल-चाल जाना।

SSP नैनीताल का संदेश:
“पुलिस विभाग एक अनुशासित बल है। किसी भी स्तर पर लापरवाही, ढिलाई या गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई इस बात का स्पष्ट संकेत है कि अनुशासन और ईमानदारी के प्रति किसी भी प्रकार की उदासीनता स्वीकार नहीं की जाएगी।”

— मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस