पंचायत चुनाव में बेचने के लिए लाई गई शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, लालकुआं पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
लालकुआं, 22 जुलाई 2025
जिला नैनीताल में पंचायत चुनाव से पहले पुलिस द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना लालकुआं पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एक रेस्टोरेंट में छापा मारते हुए पुलिस ने 05 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
कार्यवाही का विवरण:
थाना लालकुआं पुलिस टीम को सूचना मिली कि तिवारी नगर, कठाणी बिंदुखत्ता क्षेत्र के एक फैमिली रेस्टोरेंट में पंचायत चुनाव में खपाने के लिए शराब लाई गई है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने रात्रि में छापा मारकर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
👉 बरामदगी:
-
04 पेटियों में 192 टेट्रा पैक माल्टा देसी शराब
-
01 पेटी में 48 पव्वे 8PM अंग्रेजी शराब
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
-
नाम: जगदीश सिंह
-
पिता का नाम: नारायण सिंह
-
निवासी: पूर्वी घोड़ानाला, डोली रेंज, बिंदुखत्ता, लालकुआं
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत कोतवाली लालकुआं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
✅ गिरफ्तारी टीम:
-
उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह
-
कांस्टेबल वीरेंद्र रौतेला
-
कांस्टेबल दिलीप कुमार
पुलिस अधीक्षक शहर श्री प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के निर्देशन में की गई इस कार्यवाही के तहत पुलिस ने साफ कर दिया है कि पंचायत चुनाव को प्रभावित करने वाले अवैध नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
➡️ पुलिस का चैकिंग अभियान लगातार जारी है।
➡️ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
