सट्टा किंग सहित 9 सटोरिए गिरफ्तार, एव 20 हजार की नकदी सहित 9 मोबाइल फोन बरामद।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

उधम सिंह नगर जिले की पुलभट्टा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने लोगों को उनके पैसों का 8 गुना अधिक पैसा बनाने का लालच देकर सट्टे का अवैध कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलभट्टा पुलिस ने क्षेत्र में अवैध रूप से सट्टे की खाईबाड़ी करते 9 लोगों को हजारों की नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया। थाना पुलिस ने सट्टे का अवैध संचालन करने के आरोपी सट्टा किंग पवन सिंधी को भी दबोच लिया। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलभट्टा थाना प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर औचक छापा मार कार्यवाही की।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय अधिवेशन देहरादून में—पीआरएसआई ने मुख्यमंत्री को दिया आमंत्रण।

 

 

कार्यवाही के दौरान पुलभट्टा पुलिस ने 20 हजार की नकदी सहित अवैध धंधे में लिप्त 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मौके से बरामद हुई डायरी और मोबाइल फोन से सट्टे के अवैध कारोबार में पिछले कुछ महीनों में करोड़ों रुपए का अवैध व्यापार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। एसपी सिटी मनोज कुमार ने बताया कि अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है और सट्टे के अवैध कारोबार में यूपी के आगरा निवासी युवक का नाम भी सामने आया है।

यह भी पढ़ें 👉  गन्ना किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम — गन्ना मूल्य में ऐतिहासिक वृद्धि मुख्यमंत्री

 

 

 

एसपी सिटी ने बताया कि अवैध कार्यों में लिप्त लोगों की संपत्ति की जांच भी की जा रही है और अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *