शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क,रोजगार के लिए आम आदमी पार्टी ने उठाई आवाज ।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने प्रदेश कार्यकारिणी टीम के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी से मुलाकात की मुलाकात के दौरान साथ में प्रदेश प्रभारी  दिनेश मोहनिया व प्रदेश अध्यक्ष सहित 15 प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भी उपस्थित रहे अरविंद केजरीवाल जी ने 2022 के चुनाव के संदर्भ में चर्चा की और उन्होंने मार्गदर्शन किया उन्होंने कहा कि लोगों ने पहली बार में आप पर विश्वास नहीं किया लेकिन हमें जनता के साथ जुड़े रहना है

 

जब तक हमारा बूथ स्तर पर पार्टी का जन कल्याणकारी योजनाओं का गुणगान करने वाला कार्यकर्ता नहीं होगा तब तक जनता हमें नहीं समझ पाएगी इसलिए उन्होंने कहा कि जिन जिन लोगों को प्रदेश में जिम्मेदारी दी गई है वह बारीकी से काम करें और जनता के हमेशा सहयोग में खड़ा रह कर उनकी सेवा करें साथ ही अरविंद केजरीवाल जी ने कहा कि हमने देश से भ्रष्टाचार मिटाना है उसके लिए चाहे हमें कोई भी कुर्बानी देने पड़े इस कदर हम तैयार हैं उन्हें उदाहरण दिया कि अभी पंजाब में स्वास्थ्य मंत्री एक परसेंट कमीशन की मांग कर रहा था जब सपूत इकट्ठे हुए तो मुख्यमंत्री ने तुरंत उन्हें कैबिनेट से बाहर करके गिरफ्तार करवाने का काम किया इसमें हमारे पदाधिकारी कार्यकर्ता इस बात को अच्छी तरह समझ ले कि हम भ्रष्टाचार के सख्त खिलाफ है।

यह भी पढ़ें 👉  मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा, 15 लाख करोड़ की परियोजनाओं की उपलब्धि पर गर्व।

 

चाहे वह अपने घर का आदमी क्यों नहीं हो साथ ही उन्होंने पंजाब में संगठन निर्माण कर रहे संदीप पाठक का जिक्र करते हुए बताया कि जिस तरह से पंजाब में संगठन निर्माण का अच्छा कार्य करके उन्होंने दिखाया है आप उनसे भी सीख सकते हैं अभी संदीप पाठक जी को हिमाचल और हरियाणा के संगठन की जिम्मेदारी दी गई तथा उन्हें राज्यसभा का सांसद भी बनाया गया उन्होंने कहा कि पार्टी में जो लोग रहेंगे वह पार्टी के विचारधारा के साथ रहें कि हमने गरीब व्यक्ति के लिए अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य, बिजली, पानी, और रोजगार की व्यवस्था के लिए लड़ना है और उसको उसका हक दिलाना है चाहे हम सत्ता में रहे या ना रहे लेकिन गरीब की आवाज को हमेशा बुलंद करके आगे चलना है।

यह भी पढ़ें 👉  खेल मंत्री रेखा आर्या ने CBSE क्लस्टर 19वीं गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।

प्रदेश कार्यकारिणी ने आदरणीय केजरीवाल साहब को चार धाम यात्रा पर आने के लिए भी आमंत्रित किया। प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने अरविंद केजरीवाल जी को पंजाब राज्य में सरकार बनाने पर बधाई दी और बधाई देते हुए कहा कि भाजपा कांग्रेस के बाद सिर्फ आपके नेतृत्व में आम आदमी पार्टी है जो देश के आजादी के बाद किसी अन्य राज्य में सरकार बनाने में सफल हुई है रावत ने आश्वासन दिया कि जल्द ही जिला / विधानसभा ब्लाक का स्तर तक संगठन निर्माण किया जाएगा जिससे आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम को उत्तराखंड में प्रत्येक जन तक पहुंचाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *