गम्भीरता से हुई जाँच में पतरामपुर रेंज में खैर के 42 पेड़ों के अवैध कटान से हिला वन विभाग चार सस्पेंड।

ख़बर शेयर करें -

संवाददाता- सलीम अहमद साहिल

तराई पस्चिमी डिवीजन रामनगर की रेज पतरामपुर में इनदिनों हड़कम्प मचा हुआ है पेड़ कटने की सूचना पर शुरू हुई जांच में 42 अवैध खैर के पेड़ कटने के खुलासा हुआ है। वन विभाग के कुछ कर्मचारियों और अधिकारियों ने मिलिभगत कर खैर के हरे पेड़ो को कटवा दिया था और ठूटो सूखने के मंसूबो के साथ पेड़ो के ठुटो पर तेजाब डालकर जमींदोज कर दिए गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में रेल विकास को मिलेगी रफ्तार: सीएम धामी ने रेल मंत्री से की मुलाकात, हरिद्वार-देहरादून रेल लाइन दोहरीकरण पर चर्चा

 

इस मामले की पूरी जानकारी डी०एफ०ओ बलवन्त सिंह शाही को मुखबिर द्वारा दी गई थी सूचना मिलते ही डी०एफ०ओ बलवन्त सिंह शाही ने इस मामले को बहुत ही गम्भीरता से लेते हुए कड़ी कार्यवाही करते हुए दो फारेस्ट गार्डो को सस्पेंड कर दिया इसी क्रम में वन संरक्षक पस्चिमी वृत ने भी दो वन दरोगा को सस्पेंड कर दिया है और रेंज अधिकारी को कार्यालय रामनगर सम्बध्द कर दिया हैं। जाँच के बाद ये चोकाने वाला मामला सामने आया हैं कि 42 खैर के अवैध पेड़ काटे गए है।

यह भी पढ़ें 👉  ‘द डांस वार’ में प्रतिभाओं का धमाकेदार प्रदर्शन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित।

 

 इसी मामले में आज शाही ने बड़ी कार्यवाही करते हुए खैर के चौबीस गिल्टे काशीपुर एक स्थान से बरामद भी कर लिए है। अब शाही का कहना है कि इस प्रकरण की अभी और गम्भीरता से जाँच की जा रही हैं जो भी दोषी पाया जायगा उसको किसी भी कीमत में बक्शा नही जायगा।

यह भी पढ़ें 👉  पंचम वित्त आयोग की संस्तुतियों पर सीएम धामी की बड़ी मंजूरी — 768.31 करोड़ की धनराशि जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *