महिला हेल्पलाइन प्रभारी से फोन पर अभद्रता और अश्लील मैसेज भेजने के मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पांडेय सह सम्पादक

काशीपुर पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले की तफ्तीश में जुटी महिला हेल्पलाइन प्रभारी से मोबाइल पर अश्लील बात करने और व्हाट्सएप में अश्लील फोटो और वीडियो भेजने के मामले में हेल्पलाइन प्रभारी की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

 

काशीपुर कोतवाली में महिला हेल्पलाइन प्रभारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती चार मई की शाम 5 बजे वह सरकारी कार्य में व्यस्त थी कि इसी दौरान मोबाइल पर एक अज्ञात लड़की ने फोन कर खुद को सहोता हॉस्पिटल में कार्यरत बताते हुए कहा कि मनदीप नामक व्यक्ति उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज रहा है और बात न करने पर उसे ग्रुप में ऐड करने की धमकी दे रहा है। लड़की ने यह भी बताया कि आरोपी युवक उसकी वीडियो फोटो को गलत तरीके से सोशल मीडिया में वायरल करने की बात कह रहा है। कहा कि आरोपी युवक बार-बार अस्पताल के नंबर पर भी फोन कर उसे परेशान कररहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर 326 मेधावी बालिकाओं को किया सम्मानित।

 

महिला पुलिस अध्किारी ने जब शिकायतकर्ता लड़की को कोतवाली बुलाया तो उसने खुद को ड्यूटी पर कहकर असमर्थता जताई। जब महिला अधिकारी ने आरोपी युवक के नंबर पर फोन किया तो उसने अपना नाम मनदीप बताया और महिला अधिकारी से भी अश्लील और अभद्र भाषा में बात करने लगा। इसी दिन आरोपी युवक ने रात्रि 10 बजे बार-बार महिला अधिकारी के मोबाइल फोन पर कॉल करने लगा। इस पर महिला अध्किारी ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया, इसके बाद दूसरे दिन आरोपी मनदीप ने महिला अधिकारी के व्हाट्सएप पर गंदी व अश्लील फोटो और वीडियो सेंड कर दी। पुलिस ने महिला अधिकारी की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक मनदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *