गुलदार बन रहे ग्रामीणों के लिए आफत।

ख़बर शेयर करें -

-संवाददाता- सलीम अहमद साहिल

तराई पस्चिमी डिवीजन रामनगर की रेंज आमपोखरा में इनदिनों गुलदार प्रजाति खोफ का पर्याय बनी हुई हैं। रियासी इलाको में एक के बाद एक मवेशियों को गुलदार अपना निवाला बना रहा हैं। ताजा मामला बीती रात्रि का जब ग्रामसभा गोपालनगर में एक गुलदार ने मवेशियों के बाड़े में घुसकर एक गाय को अपना निवाला बना दिया हैं आवादी में गुलदार के इस हमले ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि सूरज ढलते ही गुलदार आवादी के आस पास मडराने लगता हैं

यह भी पढ़ें 👉  देशव्यापी शराबबंदी की मांग को लेकर राजघाट पर सत्याग्रह।

 

अगर जल्द ही गुलदार को कैद नही किया गया तो किसी बड़ी अनहोनी को अंजाम दे सकता हैं। इस मामले में डी०एफ०ओ बलवन्त सिंह शाही का कहना है कि क्षेत्र में गुलदार की सूचना आ रही है संबंधित रेंज अधिकारियों को गस्त बढ़ाने के आदेश कर दिए गए है। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की कार्यवाही की जा रही हैं। ज्यादा गर्मी होने के कारण गुलदार पानी की तलाश में आवादी का रुख कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *