अनियंत्रित और ओवर लोड मल्टी एक्सल वाहनों पर होगी कड़ी कार्यवाही।

ख़बर शेयर करें -

सलीम अहमद साहिल – सवाददाता

 

मालधन जनता के लिए आफत बने ओवर स्पीड ओर मल्टी एक्सल ओवर लोड बहनों ओर कड़ी कार्यवाही के निर्देश उपजिलाधिकारी ने दे दिए है। फोटो टूरिस्ट जोन में घूमने जा रही जिप्सी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके बाद मालधन की जनता का आक्रोश फूटा ओर रोड जाम कर दिया साथ ही नो एंट्री में चल रहे मल्टीएक्सल डम्परों को भी रोक कर जमकर हंगामा किया जिसके बाद रामनगर तहसीलदार ने जनता को समझाया ओर रोड जाम खुलवाया। आम जनता के लिए आफत बन चुके ओवर स्पीट जिप्सी ओर ओवर लोड मल्टी एक्सल डम्परों पर लगाम लगाने के लिए उपजिलाधिकारी रामनगर गौरव चटवाल, सीओ रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी, ARTO सन्दीप वर्मा के साथ मालधन क्षेत्र की जनता से मालधन पुलिस चौकी में एक बैठक की गई जिसमें आम जनता ने जिप्सियों की ओवर स्पिट से हो रही दुर्घटनाओं ओर नो एंट्री में मल्टी एक्सल वाहनों पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री बोले - उत्तराखंड के युवाओं की ईमानदारी और लगन ही राज्य की सबसे बड़ी पूंजी।

 

उपजिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारीयो को कार्यवाही के आदेश दिए है। सीओ रामनगर ने जिप्सी को सीज कर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए मालधन चौकी इंचार्ज को निर्देश दिए हैं। जनता का कहना है। अगर अस्वासन देने के बाद कार्यवाही नही होती हैं तो आंदोलन करेगे।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के निर्देश पर अवैध शराब पर सख्त शिकंजा, ट्रांसपोर्ट नगर से 11 पेटी अवैध शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *