पंजाब नेशनल बैंक में हुई लाखों की लूट का खुलासा, पुलिस नें तीनों अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक 

काशीपुर पुलिस ने बीते दो दिन पूर्व पंजाब नेशनल बैंक में हुई लाखों की लूट का खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त तीनों लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीनों के पास से लूटे गए रुपयों में से 98 प्रतिशत कैश बरामद कर लिया। इसके अलावा पुलिस ने गिरफ्तार तीनों बदमाशों के कब्जे से एक सेमी आटोमेटिक पिस्टल, दो तमंचे कारतूस समेत अलावा घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की बाइक भी बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली है। काशीपुर में आज कोतवाली परिसर में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि घटना के अनावरण के लिये पुलिस की आठ टीमों को गठन किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  ‘द डांस वार’ में प्रतिभाओं का धमाकेदार प्रदर्शन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित।

 

घटना के बाद से पुलिस ने पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली व उत्तर प्रदेश आदि गैर राज्यों में दर्जनों स्थानों पर दबिशें दी। एसएसपी ने बताया कि लूटकांड की घटना को अंजाम देने के बाद आज बदमाश रिश्तेदार की बाइक वापस करने जा रहे थे। पुलिस टीम को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो ढकिया गुलाबो रोड पर धर्मकांटे के समीप पुलिस ने घेराबंदी कर ली। इस दौरान बाइक सवार बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस की कड़ी पूछताछ में तीनों ने अपना नाम ग्राम कुहाड़का थाना सदर जिला तरनतारण पंजाब निवासी जुगराज सिंह पुत्र सरदार सर्वन सिंह, जगजीत सिंह पुत्र सरदार बलजिंदर सिंह तथा तीसरे ने अपना नाम अर्शदीप सिंह पुत्र सरदार दलबीर सिंह बताया।

यह भी पढ़ें 👉  *🪔 भयमुक्त वातावरण में मनाएं दीपावली” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा* *जनपदवासियों को सुरक्षित दीपावली का एहसास दिलाने स्वयं मैदान में उतरे पुलिस कप्तान* *सुरक्षा हेतु पुलिस है मुस्तैद, डर नहीं भरोसा रखिए* *"ऑपरेशन सेनैटाइज" अभियान के दौरान 70 संदिग्ध हिरासत में जिसमें 08 बाबा भी शामिल*

 

जामा तलाशी में तीनों के कब्जे से पुलिस को बैंक से लूटी गई 14 लाख 10 हजार 500 रूपयों की नकदी के अलावा 32 बोर की एक फैक्ट्रीमेड सेमी आटोमेटिक पिस्टल, 315 बोर के दो तमंचे एवं लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई। एसएसपी ने बताया कि पंजाब का तरनतारण का इलाका पाकिस्तान की सीमा से लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि लूट कांड को अंजाम देने के बाद लूटेरों ने दिल्ली से सेकंड हेंड स्कॉर्पियो कार का सौदा करने के साथ ही दिल्ली से महाराष्ट्र व औरंगाबाद के लिये एयर प्लेन के टिकट बुक कराये थे। उन्होंने कहा कि पकड़े गये लुटेरों की अभी और कुंडली खंगाली जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने किया 23वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का समापन।

खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई गणेश दत्त भट्ट, नवीन बुधानी, प्रदीप पंत, कपिल काम्बोज, धीरेन्द्र परिहार के अलावा कां. प्रेम कनवाल, कुशल सिंह, मनोज कुमार, विनोद जोशी, सुरेन्द्र सिंह, जगदीश फर्त्याल, मुकेश कुमार के साथ ही कुंडा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी, कां. देवेन्द्र बिष्ट व नीरज कुमार समेत एसओजी के एसआई कमलेश भट्ट, रविन्द्र सिंह, कां. कुलदीप सिंह, खीम सिंह, राजेन्द्र कश्यप व पंकज बिनवाल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *