दुखद: पिथौरागढ़ पमतोड़ी के पास एक वेगनार कार 100 फीट गहरी खाई में गिरी, मौके पर एक ही परिवार के चार महिलाओं की मौत।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

पिथौरागढ़ थल डीडीहाट मोटर मार्ग थल से 8 किलोमीटर दूर पमतोड़ी के पास एक वेगनार कार 100 फीट गहरी खाई में गिरी, मौके पर एक ही परिवार चार की मौत हो गयी एक परिवार की चार महिलाओं की मौत एक शास दो बहू है हल्द्वानी में निवास करने वाले पूर्व शिक्षक चंदन सिंह बसेड़ा (61) अपने एक और मूल गांव साता में पूजा कर अपने परिवार के साथ अपनी ही वेगनार कार यूके 02A 6409 को चलाकर बागेश्वर की ओर जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही थल थाना की पुलिस टीम थानाध्यक्ष हीरा सिंह के नेतत्व में मौके पर पहुँची, और एसएसबी डीडीहाट, पुलिस टीम, स्थानी लोगो की मदद से घायलों को खाई से नीकालक 108 के माध्यम से प्रथामिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौचर लाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  *सोशल मीडिया की सनक बनी मुसीबत, अब हर कदम पर अब नजर* *जमानत मिली, लेकिन सुकून नहीं: ब्लॉगर की राह में अब भी जेल का खतरा* *कई मुकदमे: अन्य जनपदों से रिमांड की आशंका*

 

थल डीडीहाट मोटर मार्ग थल से 9 किमी दूर पमतोड़ी के पास दोपहर 1 बजे अनियंत्रित होकर सड़क से कार 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।कार से सवार घायलावस्था में चंदन ने सड़क में आकर बाइक से जा रहे नाचनी के युवकों को हादसे की जानकारी दी। कार के परखच्चे उड़ने से मौके पर ही तुलसी देवी(53), आशा बसेड़ा (50) तथा उसकी साली तारा देवी(50) निवासी मंडल सेरा बागेश्वर की दर्दनाक मौत हो गई। चंदन सिंह बसेड़ा, छोटा भाई गोविंद सिंह बसेड़ा घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध, माता-पिता की भावनाओं के अनुरूप होगा अगला निर्णय: मुख्यमंत्री धामी।

 

 

घायलों को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोचर लाए जहां उपचार के दौरान देवकी देवी ने दम तोड़ दिया।  घायल दोनों भाईयों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय रैफर कर दिया हैं। एसएसबी डीडीहाट, एसडीआर एफ और स्थानीय लोगों की मदद से दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद खाई से तीनों शव को निकल कर सड़क में लाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *