मुख्य सचिव डॉ0एस•एस•सन्घु उत्तराखंड नैनीताल पहुंच कर जनपद मैं निर्माणाधीन, प्रस्तावित एवं संचालित वाहन पार्किंग की अधिकारियों से विस्तृत रूप से जानकारी ली।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

मुख्य सचिव डॉ0एस•एस•सन्घु उत्तराखंड शासन आज (रविवार) को मुक्तेश्वर भ्रमण के उपरांत एटीआई नैनीताल पहुंच कर जनपद मैं निर्माणाधीन, प्रस्तावित एवं संचालित वाहन पार्किंग की अधिकारियों से विस्तृत रूप से जानकारी ली। मुख्य सचिव ने सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश दिए वाहन पार्किंग निर्माण हेतु जो प्रस्ताव बनाये जाते है उनका अच्छी तरह से सर्वे करते हुए मास्टर प्लान के तहत डीपीआर तैयार करें व जहां पर वाहन पार्किंग बनाई जा रही है क्या वहां पर आवश्यकता है या नहीं इस बात का विशेष ध्यान रखे, एवं पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में पेयजल विद्युत शौचालय विशेष सुविधाएं प्रदान की जाए। पार्किंग स्थल से शहर मे आने के लिए पर्यटकों के लिए अच्छी वाहन सटल व्यवस्था करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि सटल व्यवस्था के वाहन चालकों को पहले विशेष प्रशिक्षण दिया जाए ताकि वे पर्यटकों से अच्छा व्यवहार कर सकें।

यह भी पढ़ें 👉  एडीजी अपराध एवं कानून-व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने की अपराध समीक्षा — “तीन वर्ष से अधिक लंबित विवेचनाएं अस्वीकार्य”

 

उन्होंने कहा कि बाहु मंजिलें पार्किंग ना बनाते हुए आवश्यकता अनुसार मेकेनिकल पार्किंग, पाकेट पार्किंग ,टर्नल पार्किंग निर्माण पर बल दिया जाय, साथ ही मुख्य मार्गों पर वाहन सटल व्यवस्था कहां-कहां हो सकती है उसका भी एस्टीमेट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें एव शहर के अंदर पार्किंग का निर्माण ना किया जाए इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नालों ऊपर जो पार्किंग बनाई जाती है इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि नाले में पानी की निकासी सही हो ।
डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्याल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्टट, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 संदीप तिवारी,अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार, शिवचरण द्विवेदी, संयुक्त निदेशक प्रकाश चंद्र, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, सचिव विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय आदि उपस्थित थे आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *