रौशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

युवाओं के हित में केंद्र सरकार को इस योजना को वापस लेना होगा। *प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत* ने कहा कि न किसानों को भरोसा में लिया गया जब किसान कानून बिल लाया गया और ना ही देश के नौजवानों में भरोसे में लिया गया मन की बातों को जनता पर थोपने का काम कर रही है जब तक सरकार अग्निपथ फिर वापस नहीं लेती तब तक आम आदमी पार्टी चैन से नहीं बैठेगी।
