झपट्टा मार गिरोह का पर्दाफाश करते हुए, पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर खुलासा।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर प्रधान सम्पादक 

काशीपुरः नगर के प्रमुख पैथोलॉजी स्वामी की मां के गले से दो बाइक सवार उचकको ने सोने की चेन खींच ली थी, जिसकी तहरीर उनके पुत्र मनीष श्रीवास्तव ने काशीपुर कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से झपट्टा मार गिरोह का पता लगाना शुरू किया। पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे के अंदर झपट्टा मार गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आज घटना का कोतवाली में कोतवाल मनोज रतूड़ी ने खुलासा करते हुए दोनों को माल समेत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। यहां बता दें कि घटना 18 जून की है पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला के गले से चेन लूट ली गई है।

 

इसी के मध्य नजर पुलिस ने तत्परता दिखाते बलदेव सिंह निवासी दुर्गा कॉलोनी और सुरजीत कुमार निवासी सैनिक कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई चेन व दो आदत चाकू भी बरामद किए हैं। वादी पक्ष ने पुलिस टीम को मात्र 24 घंटे के अंदर खुलासा करने पर 5100 सो का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने जीता देवभूमि सहोदया सीबीएसई इंटर स्कूल अंडर–19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब।

 

और उन्होंने कहा कि अगर पुलिस इसी तरीके से तत्परता दिखाते घटना का खुलासा करें तो अपराधियों के हौसले पास हो जाएंगे और होने वाली घटना में काफी कमी आएगी। फिलहाल पुलिस ने दोनों को आज न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  खोए मोबाइल वापस मिलने पर खुशी से झूमे लोग — नैनीताल पुलिस का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *