संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा भारत सरकार की सैनिकों की भर्ती के लिए लाई गई अग्निवीर योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन का किया आयोजन। 

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक 

संयुक्त किसान मोर्चा के केंद्रीय आह्वान पर रामनगर मे भी संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आज 24 जून को लखनपुर चौक पर प्रातः 11 बजे से भारत सरकार की सैनिकों की भर्ती के लिए लाई गई अग्निवीर योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता ललित उप्रेती ने संचालन करते हुए अग्नीपथ योजना को देश व जनता के खिलाफ बताते हुए जनता से आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि सांसद और विधायक एक बार चुने जाने पर जीवन भर पेंशन लेते हैं और देश के लिए जान की बाजी लगाने वाले अग्नि वीर सैनिकों को पेंशन से वंचित रखा गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान तेज, 16 चालक गिरफ्तार, 23 वाहन सीज।

समाजवादी लोक मंच के संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि अग्निवीर योजना के माध्यम से मोदी सरकार सैनिकों में भी भेदभाव कर रही है। अग्नि वीरों को पेंशन ग्रेच्युटी तथा रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले इलाज एवं कैंटीन की सुविधा से भी वंचित रखा गया है। दिन रात मेहनत करने के बाद भी वर्ष भर में उन्हें मात्र 30 दिन का ही अवकाश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अग्नि वीरों में से मात्र 25% युवाओं को ही सेना में नियमित किया जाएगा .शेष 75% को सेवा निवृति कर दिया जाएगा। सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें 10- 11 लाख रुपए सेवा निधि के तौर पर दिए जाएंगे। इन रुपयों से रिटायर युवा अपने लिए दो कमरे का मकान भी नहीं बना सकता रोजगार की तो बात छोड़ दीजिए। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी ने कहा कि सरकार अग्निपथ योजना लाकर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। तथा युवाओं का भविष्य अंधकारमय बना रही है। सभा को इंकलाबी मजदूर केंद्र के रोहित रूहेला, महिला एकता मंच की संयोजिका ललिता रावत व पछास के रवि ने भी संबोधित किया।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का शुभारंभ, 12 टीमों ने लिया भाग।

 

इस दौरान रामनगर एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर अग्नीपथ योजना को तत्काल रद्द कर सेना में भर्ती होने वाले सभी युवाओं को नियमित व स्थाई रोजगार की गारंटी दिए जाने, सेना में सभी रिक्त पदों को तत्काल भरे जाने व अग्निपथ योजना के विरोध के कारण गिरफ्तार किए गए लोगों को तत्काल बिना शर्त रिहा किये जाए व उन पर लगाए गए सभी मुकदमे वापस लिए जाने की मांग भी की गई। कार्यक्रम में सरस्वती जोशी, कौशल्या, तुलसी छिंबाल, महेश जोशी, आनंद सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हरप्रीत सिंह हैप्पी, रमनदीप सिंह संधू, लखजीत सिंह, उषा पटवाल, कैसर राणा, अजय बोरा समेत बड़ी संख्या में सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  पर्व मनाओ, पर कानून मत भूलो— दीपावली से पहले SSP नैनीताल के निर्देश पर मुखानी पुलिस ने जुआ खेलते 04 व्यक्तियों को पकड़ा, भारी मात्रा में नगदी बरामद*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *