ऊधम सिंह नगर में अवैध शस्त्र/मादक पदार्थ की तस्करी व अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दो लोगों को एक-एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

अतुल तिवारी – संवाददाता 

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ऊधम सिंह नगर द्वारा अवैध शस्त्र/मादक पदार्थ की तस्करी व अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में दिनांक 24/06/2022 को समय 20:30 बजे प्रभारी चौकी मंडी उ.नि. मनोहर चंद ,थाना कुण्डा द्वारा सब्जीमण्डी के पिछले गेट के पास से अभियुक्त 1- अजय गोस्वामी पुत्र रामकिशोर गोस्वामी, R/O टांडाबंजारा पानी की टंकी के पास सुल्तानपुर पटटी ,थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर, उम्र 19 वर्ष, व 2. आरिफ पुत्र गुलाम साबिर R/O ग्राम अल्लीखां करबला के पास कोतवाली काशीपुर, जनपद उधम सिंह नगर, उम्र 30 वर्ष को दो एक-एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर करनपुर आदर्श विद्यालय में जागरूकता गोष्ठी आयोजित।

 

जिस संबन्ध में थाना कुण्डा पर दिनांक 24/06/2022 को FIR NO. 157/2022, U/S 25 (1ख) (ख) आयुद्ध अधिनियम बनाम अजय गोस्वामी आदि पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकारों संग सीएम धामी ने मनाया दीपोत्सव, कहा– लेखनी से प्रदेश का विकास संभव।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

पुलिस टीम
(1) उ.नि. मनोहर चंद,
(2) कानि0 575 त्रिलोक सिंह,
(3) कानि0 1150 कैलाश काला
बरामदगी माल- 02 अदद चाकू नाजायज ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *