अतुल तिवारी – संवाददाता

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ऊधम सिंह नगर द्वारा अवैध शस्त्र/मादक पदार्थ की तस्करी व अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में दिनांक 24/06/2022 को समय 20:30 बजे प्रभारी चौकी मंडी उ.नि. मनोहर चंद ,थाना कुण्डा द्वारा सब्जीमण्डी के पिछले गेट के पास से अभियुक्त 1- अजय गोस्वामी पुत्र रामकिशोर गोस्वामी, R/O टांडाबंजारा पानी की टंकी के पास सुल्तानपुर पटटी ,थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर, उम्र 19 वर्ष, व 2. आरिफ पुत्र गुलाम साबिर R/O ग्राम अल्लीखां करबला के पास कोतवाली काशीपुर, जनपद उधम सिंह नगर, उम्र 30 वर्ष को दो एक-एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिस संबन्ध में थाना कुण्डा पर दिनांक 24/06/2022 को FIR NO. 157/2022, U/S 25 (1ख) (ख) आयुद्ध अधिनियम बनाम अजय गोस्वामी आदि पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
पुलिस टीम
(1) उ.नि. मनोहर चंद,
(2) कानि0 575 त्रिलोक सिंह,
(3) कानि0 1150 कैलाश काला
बरामदगी माल- 02 अदद चाकू नाजायज ।
