राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में पदाधिकारी सम्मिलन और साहित्य संगोष्ठी का हुआ आयोजन।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक 

*नई पीढ़ी को साहित्य और कलाओं से जोड़ने की जरूरत-पाठक*

*हिंदी साहित्य भारती द्वारा आयोजित साहित्य संगोष्ठी में कवियों व लेखकों का जमावड़ा*

रामनगर। साहित्य समाज को रोशनी दिखाने वाली मशाल है और आधुनिक संचार क्रांति के दौर में युवा वर्ग को साहित्य से जोड़ना जरूरी है, तभी उनकी रचनात्मक ऊर्जा को सही दिशा मिल सकेगी। यह विचार हिंदी साहित्य भारती (अंतर राष्ट्रीय) उत्तराखंड की नैनीताल जिला इकाई द्वारा आयोजित साहित्य संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री दिनेश पाठक नर व्यक्त किये। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में पदाधिकारी सम्मिलन और साहित्य संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता डॉ0 सत्यप्रकाश मिस्र व संचालन डॉ0 अनुपम शुक्ल व डॉ0 भगवती पनेरू ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी के निर्देशानुसार डीएवी सेंटनरी स्कूल में बालिकाओं ने चिन्हित किए असुरक्षित स्थान, सुरक्षा बढ़ाने के सुझाव प्रस्तुत

 

 

विशिष्ट अतिथि श्रीमती बीना जोशी ‘हर्षिता’ तथा डॉ0 गिरीश चंद पंत थे। जिले भर से पहुंचे सहित्य सेवियों का स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष गणेश रावत ने कहा कि संगठन द्वारा रामनगर में साहित्यिक कार्यशाला, कवि सम्मेलन और साहित्यिक सेमिनारों के निरन्तर आयोजन किये जायेंगे। वक्ताओं ने कहा कि हिंदी साहित्य भारती का प्रयास है कि जनपद के नए साहित्यकारों को साहित्य की मुख्यधारा में लाया जाये। संस्था के उद्देश्यों और भविष्य की कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुये कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय संस्था गाँव-गाँव तक पहुँचकर कार्य कर रही है, साथ ही क्षेत्रीय भाषा और बोलियों के साहित्य को भी प्रोत्साहित और संरक्षित कर रही है। तत्पश्चात कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें कवियों ने अपनी सरस कविताओं से उपस्थित श्रोताओं का आनन्दवर्धन किया।

यह भी पढ़ें 👉  गौला पुल की सुरक्षा के लिए पानी कम होते ही जेसीबी व पोकलैंड से कार्य शुरू करने के निर्देश।

 

 

इस अवसर परसाहित्यकार डाॅ0 सत्यप्रकाश मिश्र की काव्य कृति ‘अतीत के आकाश में’ का विमोचन हिन्दी की सुविख्यात साहित्यकार डाॅ0 प्रभा पन्त ने किया। कवि गोष्ठी का प्रारम्भ बीना जोशी ‘हर्षिता’ की सरस्वती वंदना से हुआ। इसके अलावा श्रीमती पंत, पुष्पलता जोशी, डाॅ0 दुर्गा तिवारी, सगीर अशरफ, मितेश्वर आनन्द, डॉ0 रामचन्द्र पांडेय, डॉ0 प्रमोद अग्रवाल गोल्डी, राजाराम विद्यार्थी, देवेश उपाध्याय ने काव्यपाठ किया इस अवसर पर ‘क्षितिज के उस पार’ पत्रिका के सम्पादक असलम कोहरा, नवल पत्रिका के सम्पादक हरिमोहन, लेखक व पत्रकार शक्ति प्रसाद सकलानी,आनन्द सिंह रावत, के0 सी0 त्रिपाठी, डॉ0 ममता शुक्ल, डॉ0 मेनका रानी, बीएस डंगवाल, भुवन डंगवाल, दिनेश रावत, आशुतोष शर्मा, डॉ0 अजय पांडेय, सिद्धेश्वर चौधरी, अजय मिश्र आदि उपस्थित रहे। डाॅ0 प्रमोद अग्रवाल गोल्डी की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *