रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक
रामनगर के ढिकली में अधिकतर होटलो और रिसोर्टो ने मुख्य सड़क तक अतिक्रमण किया हुआ हैं। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के आदेशानुसार उपजिलाधिकारी रामनगर और उप जिलाधिकारी कालाढूंगी के नेतृत्व में टीम लगातार होटलो और रिसोर्टो की पैमाइश कर रही हैं।
जल्द ही ये पैमाइश का कार्य पूरा हो जायेगा पैमाइश होते ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हो सकती हैं। होटल और रिसॉर्ट स्वामी प्रशासन की कार्यवाही से बचने के लिए पहले भी हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का सहारा ले चुके हैं। आपको बता दे कि रामनगर का ढिकली क्षेत्र कभी रिसॉर्ट तो कभी होटलो के अवैध निर्माण को लेकर हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहता हैं। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अब सभी होटलो और रिसॉर्ट की पैमाइश की जा रही हैं।
अवैध रूप से बनाये गए होटल और रिसॉर्ट पर बड़ी कार्यवाही हो सकती हैं। उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल ने बताया कि आज हमने लगभग छः रिसोर्टो की पैमाइश की गई हैं। अब तक 35 से ज्यादा रिसॉर्ट हो चुके है। ज्यादातर होटलों ने अतिक्रमण किया हुआ है। किसी ने कम किसी ने ज्यादा साथ ही पूर्व में भी हाईकोर्ट के आदेश पर कार्यवाही हो चुकी हैं। कुछ लोगो ने हाईकोर्ट ओर सुप्रीम कोर्ट से स्टे भी लिये हुए हैं। जल्द ही ये पैमाइश का कार्य करके प्रेसवार्ता कर मीडिया कर्मियों को सारी जानकारी दे दी जायेगी।