रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

प्रदेश में भारी बारिश से बद्रीनाथ हाईवे के टैय्या पुल और लामबगड़ के पास खचड़ा नाले में भूस्खलन से रास्ता बंद हो गया। तो मौसम विभाग ने आज देहरादून हरिद्वार नैनीताल पौड़ी और अल्मोड़ा में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा चमोली जिले में 21 सडकें आवाजाही के लिए बंद हो चुकी हैं। वहीं सिरोहीबगड़ में ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग भी बंद है हालांकि वैकल्पिक मार्ग संचालित है।
पिछले कई दिनों से सिरोही बगड़ मार्ग आए दिन भूस्खलन से बंद हो रहा है। इसके अलावा देहरादून मसूरी मार्ग पर भी मलबा आ जाने से सड़क बंद है। हालांकि जेसीबी मशीन लगाकर भारी बोल्डर और मलबे को हटाया जा रहा है।
