पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान विवाह के बंधन में बंधकर वैवाहिक जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत करेंगे। By न्यू कॉर्बेट समाचार डेस्कIn पंजाबPosted July 7, 2022 ख़बर शेयर करें -रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर एक शादी समारोह में विवाह के बंधन में बंधकर वैवाहिक जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत करेंगे। 48 वर्षीय भगवंत मान पेशे से डॉक्टर गुरप्रीत कौर से शादी करेंगे।