उधम सिंह राठौर – सम्पादक

रामनगर। पाटकोट, कोटा रेंज के अंतर्गत एक ग्रामीण के घर से रेस्क्यू किया किंग कोबरा साँप, पाटकोट निवासी बहादुर सिंह के घर मे किंग कोबरा साँप घुस आया जिसकी दस्तक से ग्राम पाटकोट में हड़कंप मच गया। कोटा रेंज की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची जिन्होंने साँप के किंग कोबरा होने की पुष्टि करी ओर अपने उच्च स्तरीय अधिकारियों को सूचना दी वही कोसी रेंज वन प्रभाग रामनगर में तैनात वन श्रमिक सर्प विशेषज्ञ अर्जुन कश्यप द्वारा मोके पर पहुंचकर किंग कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया जिसमें सेव द स्नेक सोसायटी ने सहयोग किया तथा वन क्षेत्राधिकारी ललित जोशी कोसी रेंज/कोटा रेंज, रामनगर वन प्रभाग के नेतृत्व में घने जंगल मे आजाद किया। किंग कोबरा की लंबाई 9 फ़ीट 2 इंच रही वजन 3 1/2 किलोग्राम था।























