24 घण्टे मे किया गया चोरी का खुलासा।

ख़बर शेयर करें -

अतुल तिवारी – संवाददाता

दिनांक 08/07/ 2022 को खलील अहमद पुत्र शब्बीर अहमद, निवासी फौजी कोचिंग सेन्टर निकट सब्जी, मण्डी वार्ड न0 12 सरवरखेडा, थाना- कुण्डा ,जिला उधम सिंह नगर (सहायक कम्पनी कमाण्डर NSG मानेसर हरियाणा) ने थाना कुण्डा पर प्रार्थनापत्र प्रदान किया कि दिनांक- 07/08-07 2022 की रात्रि को उक्त के घर / प्रतिष्ठान फौजी कोचिंग सैन्टर निकट सब्जी मण्डी वार्ड न0 12 सरवरखेडा धाना कुण्डा जिला उधम सिंह नगर में स्थित है, में एक व्यक्ति द्वारा रात्रि में ताला तोड़कर घर / प्रतिष्ठान से नल की टोटिया व दुकान से किराना का सामानव कुछ नगद रूपये चोरी किये गये है तथा उक्त व्यक्ति द्वारा सीसीटीवी की तार व कैमरे को भी छतिग्रस्त किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले नशे के सौदागरों पर पुलिस की कड़ी नजर — भीमताल पुलिस ने दो तस्करों को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

 

उक्त प्रार्थनापत्र में वर्णित घटनाक्रम के आधार पर थाना कुण्डा पर FIR NO. 168/2022 U/S 457/380 IPC पंजीकृत किया गया। तलाश अभियुक्त व माल बरामदगी के क्रम में मेहनत से जानकारी करते हुए चौकी प्रभारी मण्डी 30 नि० श्री मनोहर चन्द ने कानि0 805 हरीश प्रसाद व कानि0 1150 कैलाश काला के साथ घटना के 24 घण्टे के अन्दर ही आज दिनांक 09/07/2022 को अभियुक्त मौ० फैजान पुत्र मकसूद अली निवासी मौहल्ला धाना साबिक बासफोड़ान थाना काशीपुर जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 22 वर्ष को नया ढेला पुल बैलजुड़ी के पास चोरी गये माल व नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। अभियुक्त से बरामदा माल के आधार पर अभियोग मे धारा 411 IPC की वृद्धि की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  देशव्यापी शराबबंदी की मांग को लेकर राजघाट पर सत्याग्रह।

 

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1-30नि0 मनोहर चन्द
2- कानि0 805 हरीश प्रसाद
3- कानि0 1150 कैलाश काला

 

नाम पता अभियुक्त-
70 फैजान पुत्र मकसूद अली, निवासी मौहल्ला थाना साबिक बासफोड़ान, थाना काशीपुर ,जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 22 वर्ष,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *