उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

उपजिलाधिकारी रामनगर के निर्देश पर तहसीलदार रामनगर ने राजस्व विभाग की टीम के साथ धनगढ़ी नाले पर जेसीबी से आवागमन को सुचारू किया। तहसीलदार पंत ने इस अवसर पर तहसील में स्थापित बाढ़ कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 05945-251349 तथा 9557096709 जारी किए। इस अवसर पर तहसीलदार विपिन चंद्र पंत, नायब तहसीलदार डीसी मिश्रा,राजस्व उप निरीक्षक तारा चन्द्र घिल्डियाल उपस्थित रहे।























