आपदा से निपटने को प्रशासन रहा मुस्तैद। जेसीबी से धनगढ़ी नाले पर सुचारू किया आवागमन।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक 

उपजिलाधिकारी रामनगर के निर्देश पर तहसीलदार रामनगर ने राजस्व विभाग की टीम के साथ धनगढ़ी नाले पर जेसीबी से आवागमन को सुचारू किया। तहसीलदार पंत ने इस अवसर पर तहसील में स्थापित बाढ़ कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 05945-251349 तथा 9557096709 जारी किए। इस अवसर पर तहसीलदार विपिन चंद्र पंत, नायब तहसीलदार डीसी मिश्रा,राजस्व उप निरीक्षक तारा चन्द्र घिल्डियाल उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रह्लाद मीणा के कड़े निर्देशों का असर — जुए के अड्डों पर पुलिस की “सर्जिकल स्ट्राइक”, 12 जुआरी गिरफ्तार, ₹6.67 लाख नकद बरामद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *