जनपद में चलाए जा रहे अवैध शराब की रोकथाम अवैध शराब कशीदगी और विक्री पर कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

अतुल तिवारी – संवादाता  

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जिला उधम सिंह नगर महोदय द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अवैध शराब की रोकथाम अवैध शराब कशीदगी और विक्री पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 17/7/2022 को चौकी कुंडेश्वरी पुलिस द्वारा रमपुरा मैं पानी के नाले झाड़ियों में अवैध शराब की कशीदगी कर रहे अभियुक्त गुरजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम रमपुरा जिला उधम सिंह नगर को क्रमशः 01 रबड़ की ट्यूब में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब एक प्लास्टिक जरी केन में 40 लीटर अवैध कच्ची सहित मौके पर और शराब बनाने के उपकरण 02 लोहे के ड्रम, 02 प्लास्टिक पाइप, 01 प्लास्टिक डिब्बा एक प्लास्टिक का कप सहित अंतर्गत धारा 60(2) EX ACT गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  8वें ज्योतिष महाकुंभ में सीएम धामी शामिल, पं. पुरुषोत्तम गौड़ सम्मानित

वहीं मौके पर करीब 6000 लीटर ला हन नष्ट किया गया जबकि मौके से सह अभियुक्त राजू पुत्र चमन सिंह निवासी ग्राम रमपुरा थाना काशीपुर झाड़ियों का का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसका मौके पर एक मोबाइल फोन ओप्पो कंपनी कब्जे लिया गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त गणों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया है व अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा I मौके पर पकड़ा गया अभियुक्त अवैध कच्ची शराब की बिक्री व कशीद गी करने का अभ्यस्त अपराधी है।

यह भी पढ़ें 👉  प्लाईवुड उद्योग में क्यूसीओ अनुपालन को बढ़ावा देने को BIS देहरादून की उद्योग बैठक।

आपराधिक इतिहास निम्न वत (1)FIR NO 30/12 धारा 60 EX ACT(2)FIR NO 530/12 धारा 60EX ACT (3)563/12 धारा 60 EX ACT (4)FIR NO157/19 धारा 60EX ACT (5)FIR NO 553/19 धारा 60EX ACT (6)FIR NO 399/20 धारा 60EX ACT गिरफ्तारी और बरामदगी पुलिस टीम(1) उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह चौकी प्रभारी कुंडेश्वरी(2)कांस्टेबल दीवान गिरी (3)कांस्टेबल मुकेश कुमार (4) कांस्टेबल किशोर कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *