अतुल तिवारी – संवाददाता
आज दिनांक 18 जुलाई 2022 को माननीय न्यायालय जुडिशल मजिस्ट्रेट जसपुर के आदेश पर तीन सदस्यीय कमेटी जिसमें उप -जिलाधिकारी जसपुर सुश्री सीमा विश्वकर्मा, एपीओ जसपुर विक्रांत राठौर एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर श्री वीर सिंह हैं, के समक्ष थाना कुंडा पर वर्ष 2021 के आबकारी अधिनियम से संबंधित 32 अभियोगों के माल का निस्तारण कर करीब 12 सौ लीटर कच्ची शराब /बीयर / स्प्रिट को नष्ट किया गया ।










