सबद्रीनाथ हाइवे पर तोता घाटी के पास खाई में गिरा ट्रक,ड्राइवर की मौके पर मौत हेल्पर हुआ घायल,ऋषिकेश से श्रीनगर जा रहा था ट्रक।

ख़बर शेयर करें -

अमित नौटियाल संवाददाता 

देवप्रयाग – बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी के पास सरिये से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हेल्पर को घायल अवस्था में राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भर्ती कराया गया है। फिलहाल हेल्पर की जान खतरे से बाहर बताई गई है। देवप्रयाग थाना प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा और एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण के मुताबिक ऋषिकेश से एक ट्रक सरिया लेकर श्रीनगर के लिए निकला।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर्व पर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई — मिठाई, पनीर और बेकरी के नमूने जांच को भेजे गए।

 

आज सुबह करीब 8:30 बजे के आसपास ट्रक तोता घाटी के पास 300 मीटर ऊपर से खाई में जा गिरा। इस दौरान हेल्पर खाई में ऊपर की तरफ पहाड़ी पर ही गिर गया। सड़क चलते वाहन चालकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायल हेल्पर को रेस्क्यू कर एंबुलेंस से उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा। जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद हेल्पर की जान खतरे से बाहर बताई है। जबकि एसडीआरएफ ने खाई में उतर कर देखा तो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। देवराज शर्मा ने बताया कि घटना किन कारणों से हुई है इसकी अभी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *