रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक
आम आदमी पार्टी रामनगर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने आज कारगिल शहीद दिवस पर कारगिल के वीर शहीदों को नमन किया, इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने शहीद स्मारक लखनपुर रामनगर में शहीदों को माल्यार्पण किया तथा कारगिल के शहीद अमर रहे के नारे लगाकर सभी कार्यकर्ता साथियों को आहावन किया कि जिन शहीदों ने हमारी देश की रक्षा की जिन्होंने अपने प्राणों का न्योछावर किया उन सभी अमर शहीदों को हम नमन करते हुए याद करते रहेंगे।
शहीद पार्क में शहीद रामप्रसाद ध्यानी शहीद विश्व वंधू व अन्य शहीदों को माल्यार्पण किया गया इस मौके पर भास्कर जोशी अर्जुनपाल दिनेश रावत विजेंद्र रावत नवीन नैथानी वीरेंद्र रावत भोपाल सिंह तड़ियाल दान सिंह बिष्ट ललित मोहन पांडे सोवन तड़ियाल सुबोध सुन्द्रियाल राजेंद्र जीना आदि मौजूद थे।









