रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी द्वारा जिला स्तर पर अवैध अस्लाहों की शिकायत पर एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह तथा सीओ वीर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। कोतवाल काशीपुर मनोज रतूड़ी क नेतृत्व में पुलिस टीम के प्रभारी एसआई धीरेन्द्र सिंह परिहार द्वारा बुधवार को एसआमजी टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु एवं लोगों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 1. मौ. नावेद उर्फ आलम पुत्र यामीन निवासी बांसफोड़ान, काशीपु तथा 2. मौ. जावेद पुत्र रिसाल अहमद निवासी चिल्किया, रामनगर मय अवैध 5 तमंचे 315 बोर व 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के हैं व किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। दोनों के विरुद्ध पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत है । इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रहा है।













