निर्धन और असहाय लोगो की मदद के लिए दवा संग्रह बॉक्स मुख्य बाजार को किया समर्पित।

ख़बर शेयर करें -
रामनगर (उधम सिंह राठौर – सम्पादक) निर्धन और असहाय लोगो की मदद के लिए दवा संग्रह बॉक्स मुख्य बाजार को किया समर्पित। रामनगर जीवनधारा सोसायटी की टीम द्वारा निर्धन और असहाय लोगो के लिए जो चिकित्सीय परीक्षण एवं दवाओं के ना खरीद सकते है ऐसे लोगो की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए समाज कल्याण की मुहिम के लिए मुख्य बाजार ज्वाला लाईन पर दवा संग्रह बॉक्स लगवाया गया। जिसको रुद्रपुर के यशश्वी विधायक राजकुमार ठुकराल ने लॉककर आम जनमानस को किया समर्पित।साथ ही जीवनधारा की धार्मिक प्रस्तुति में इको फ्रेंडली गणेश जी का भी विमोचन किया गया। जिसमें मिट्टी के गणेश जी अपने घर पर ही विसर्जित करे। जल चढ़ाये जिसमे फूल एवं तुलसी के पौधे स्वतः उगेंगे। इस कार्यक्रम मे जीवनधारा के संस्थापक अध्यक्ष सौरभ गोयल आयुष, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, सलभ मित्तल, शिवि अग्रवाल, पुनीत गुप्ता, ऋषि अग्रवाल, ऋषि माहेश्वरी, इक्षित बंसल, आशीष अग्रवाल, देवेश सिंघल, रामानुज अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, प्रशान्त रवत आदि मौजूद थे।

Content analysis

Enter a few keywords for analysis to help you write optimized content.

Writing content for your users is the most important thing! If it doesn‘t feel natural, your visitors will leave your site, Google will know it and your ranking will be affected.

यह भी पढ़ें 👉  स्वदेशी अपनाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का किया आह्वान

To get the most accurate analysis, save your post first. We analyze all of your source code as a search engine would.

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति की बैठक संपन्न

 Should be improved

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *