रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक
हल्द्वानी शहर में रैकी कर साथियों के साथ चोरी की घटनाओं को अन्जाम देने वाला शातिर ड्राइवर को कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा शातिर चोर से 02 लाख 85 हजार रूपये कीमत के हार्डवेयर व सैनेटेरी का सामान एवं चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त वाहन सं0 यूके04 सीबी 7415 महेन्द्रा यूटिलिटी बरामद किया गया।
पुलिस टीम में SI जगदीप सिंह नेगी, कानि0 परवेज अली,कानि0 वंशीधर जोशी,कानि0 अरूण राठौर व कानि0 घनश्याम रौतेला कोतवाली हल्द्वानी द्वारा अथक प्रयासों से करीब 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तथा मात्र 01clue के आधार पर बड़ी चोरी का खुलासा करने में सफलता पाई।










