रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

रुद्रपुर- राशन कार्ड बनाने के नाम पर 38 लाख की धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार उधम सिंह नगर जिले में आए दिन जालसाजी के नए नए मामले देखने को मिल रहे हैं इसी कड़ी में आज एसएसपी उधम सिंह नगर ने एक नया खुलासा किया है जिसमें एक व्यक्ति द्वारा फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनाने की डीलरशिप के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है।
अभियुक्त ज्ञान प्रकाश गोरखपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस द्वारा दबिश देकर लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है पूछताछ के दौरान ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा कबूल किया गया कि 38 लाख रुपए अपने सहयोगी इमरान के खाते में ट्रांसफर किए थे वहीं पुलिस द्वारा खाते की जांच की जा रही है एसएसपी उधम सिंह नगर ने बताया कि आरोपी के सहयोगी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।
